Halat-E-India

राधा स्वामी सत्संग सभा के लोकोपकारी कार्य

राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग करती है पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण के कार्य *बैकुंठ धाम के पास यमुना तट पर संस्था करती है ऑर्गेनिक फार्मिंग से उन्नतशील बीजों का उत्पादन* काला धंधा करने वाले असामाजिक तत्व कर रहे संस्था के विरोध में अनर्गल प्रचार* संस्था चैरिटी मिशन पर अटल भावना से कर रही कार्य *स्वयं सेवकों के माध्यम से करते हैं यमुना स्वच्छता के कार्य।

दिल्ली । राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि उनकी संस्था पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए बैकुंठधाम पर काफी समय पूर्व से कार्य कर रही है, जिसे कुछ लोग गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं । यह संस्था न केवल मानव जाति बल्कि सभी पशु पक्षियों के जीवन भरणपोषण के प्रति भी कार्य कर रही है ।राधास्वामी सत्संग सभा एवं विश्व भर में फैले इसके वास्तविक रूप से हितकारी पिता- माता, धरती माता, भारत माता जो ईसा पूर्व से ही आर्य संस्कृति के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। बैकुण्ठधाम के पास राधास्वामी सत्संग सभा की कृषि भूमि है जहां वर्षपर्यन्त फसल वोई एवं काटी जाती हैं ।यहाँ पर रासायनिक फंसलों के स्थान पर ऑर्गेनिक फसलों का उत्पादन किया जाता है । उन्होंने बताया कि कुछ लोग असामाजिक गति विधियों तथा काले धंधों में लिप्त हैं और यमुना तट को गंदा कर रहे हैं । राधास्वामी सत्संग सभा अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चला रही है ,दयालबाग सभा द्वारा चैरिटेबलचिकित्सालय का संचालन करते हुए दुर्लभ जड़ी बूटियों का उत्पादन किया जा रहा है । दयालबाग शिक्षण संस्थान के माध्यम से हमारे वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट अन्वेषण कर रहे हैं और अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से यमुना स्वच्छता हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। राधास्वामी सत्संग सभा बच्चों के लिए कंप्यूटर ज्ञान तथा अनेकों प्रकार के शिक्षाप्रद शिविरों का भी आयोजन करता रहता है ।ग्रामीण बालिकाओं के लिए सिलाई तथा क्राफ्ट के साथ आर्ट एवं कढ़ाई इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी संस्था केवल लोकोपकारी कार्यक्रमों का ही संचालन करती है, न तो किसी भूमि पर अतिक्रमण करती है और न ही अवैध कब्जा ।असामाजिक एवं स्वार्थी तत्व हमारी संस्था पर अनर्गल आरोप लगाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयत्न कर रहे हैं। अनर्गल आरोपों का संस्था द्वारा प्रमाण परक खंडन भी किया जा चुका है। संस्था निर्वाध गति से अपने मिशन की ओर अग्रसर होते हुए बैकुंठधाम के पास स्थित यमुना तट को आमजन के प्रयोग के लिए मनोरम स्थल के रूप में विकसित करने का काम कर रही है जो निरंतर जारी रहेगा।

About Us

Halat-e-India is the leading news agencey from Haridwar, Uttrakhand. It working in all over Uttrakhand and near by states UttarPradesh, Punjab, Haryana, Delhi, Himachal Pradesh. Reporters of Halat-e-India are very dedicated to their work.

Important Links