Halat-E-India

गरीबों के मसीहा शिवपाल सिंह यादव

सैफई स्थित यू पी यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज निर्धन - ग्रामीण परिवारों को प्रदान कर रहा उत्तम चिकित्सा व्यवस्था:: सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव ने की थी इस चिकित्सालय की स्थापना:: सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव हैं इस क्षेत्र (जसवंत नगर )से विधायक ::स्व. नेताजी भारत के एकमात्र ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपने पैतृक गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया:: सैफई भारत का सर्वाधिक विकसित गांव है:: नेताजी द्वारा स्थापित समाज सेवा प्रकल्पों का संरक्षण एवं संवर्धन कर रहे हैं शिवपाल सिंह यादव:: निर्धन एवं असहायों की सहायता तथा कार्यकर्ता का सम्मान करने वाला नेता ही सफल राजनीतिक बनता है।

सैफई ( इटावा )समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा जसवंत नगर के विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यू पी यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज, सैफई जाकर आईसीयू में भर्ती बरेली निवासी निर्धन विधवा कृष्णा देवी का हाल-चाल पूछा और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के लिए आदेशित किया , चिकित्सकों ने उत्तम चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के प्रयासों से सैफई में निर्मित यह चिकित्सालय राज्य के उन निर्धन ग्रामीणों के उपचार का माध्यम बन रहा है जो बड़े शहरों में जाकर अपने मरीजों का उपचार कराने में सक्षम नहीं हैं। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव इसी क्षेत्र (जसवंत नगर) से विधायक हैं और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर स्वयं नजर रखते हैं। शिवपाल सिंह यादव अपने अग्रज स्व. मुलायम सिंह यादव की भांति उत्तर प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जो सप्ताह में कम से कम एक बार अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवश्य जाते हैं और सरकारी योजनाओं तथा सामाजिक गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखते हैं ।अपने कार्यकर्ता का सम्मान करने के लिए नेताजी की भांति ही शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं। निर्धन और असहाय परिवारों की सहायता करना ही उनके राजनैतिक जीवन का उद्देश्य है, यही कारण है कि इटावा और मैनपुरी की जनता शिवपाल सिंह यादव से भी उतना ही प्यार करती है जितना नेता जी से करती थी। विदित हो जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव अठायन निवासी 72 वर्षीय कृष्णा देवी को अचानक रक्तचाप बढ़ने से वे बेहोश हो गई थीं उनका बरेली के कई चिकित्सालयों में उपचार चला लेकिन दीपावली का पर्व होने के कारण स्टाफ की कमी के चलते वहां आशा तीत सुधार न होने के कारण गत 14 नवंबर को कृष्णा देवी के भाई तथा उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रसपा के प्रदेश संयोजक रहे राम नरेश यादव के प्रयासों से उनको सैफई लाया गया, जहां योग्य चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। माननीय शिवपाल सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज चिकित्सा व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लिया तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए बीमारी से संघर्ष कर रही महिला एवं उसके परिवार का मनोबल बढाया ।

About Us

Halat-e-India is the leading news agencey from Haridwar, Uttrakhand. It working in all over Uttrakhand and near by states UttarPradesh, Punjab, Haryana, Delhi, Himachal Pradesh. Reporters of Halat-e-India are very dedicated to their work.

Important Links