Halat-E-India

महिला इंटर कॉलेज सटीकुंड ने मारी बाजी

महिला इंटर कॉलेज सती कुंड का जलवा:: हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत:: इंटर में मानविकी वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत:: ईटरनिटी आंचल पवार ने प्राप्त किए 93.2 प्रतिशत अंक:: हाई स्कूल की 48 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

हरिद्वार ।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बोर्ड कक्षाओं के जारी परीक्षा फल में श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड,कनखल के इंटरमीडिएट में मानविकी वर्ग मे शतप्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 73% तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 96.29% रहा ,जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कालेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंटर मानविकी वर्ग में कु. आंचल पवार 93.2 प्रतिशत ,कुं. कीर्ति शर्मा 92.2 प्रतिशत एवं दरक्षा राव ने 86.8% अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में कु. जिग्यांशी सिंह 80% कु. परिणिका 79.41% तथा कु.विशाखा प्रजापति ने 77.61% अंक प्राप्त किए, जबकि वाणिज्य वर्ग में कु. काजल शर्मा 90.41%, कु. भारती 87.2% एवं कु. एकता 84.8% अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरे स्थान पर रहीं। मानविकी वर्ग की कुं.आंचल पंवार ने सर्वाधिक 93.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यालय में पहला स्थान पाने वाली कुं. कीर्ति कोरी ने 91.2% तथा दूसरे स्थान पर रही कु. दिशा एवं कु.अंकिता ने 87% जबकि कु. दिव्या कौर एवं कु. ईशा सिंह ने 84.4% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया

About Us

Halat-e-India is the leading news agencey from Haridwar, Uttrakhand. It working in all over Uttrakhand and near by states UttarPradesh, Punjab, Haryana, Delhi, Himachal Pradesh. Reporters of Halat-e-India are very dedicated to their work.

Important Links